74th Independence Day 2020: wishing quotos, sms
सबसे पहले मै आपको अपने भरत देश के 74 वा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हु। आज ही के दिन यानि 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुवा था। इसीलये आज यानि 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस का festival celebrate को करते है।ताकि हम अपने उन वीरो को याद कर सके जिन्होंने अपनी शहादत से हमको ये आजादी दिलाई है। तो हर स्वतंत्रता दिवस की तरह इस बार भी हमारे श्री माननीय प्रधान मंत्री जी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे
लेकिन इस बार Independence Day पर वो रौनक नहीं देखने को मिलेगी जैसे की हर बार देखने को मिलती है। आप सभी यह बात अच्छे से जानते है इस बार कोरोना वायरस के कारन काफी सारी चीजे अपनी सही रूप में नहीं हो पा रही यही कारन है की। इस बार स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा व्य्वस्था को ध्यान में रखते हुवे मनाया जा रहा है। Social Distancing का पूरी तरह से पालन किया जाएगा इसी लये बहुत काम लोग को इस बार जश्न _ये _आजादी में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।
लेकिन जो भी हो हम भारतीय हर समस्या को आसानी से हल कर सकते है। आज ही का दिन था जब 1947 में नव भारत का उदय हुवा था जब हमने अपनी आजादी उन अंग्रेजो से छीन ली थी। यह हमारे लये एक इसिहासिक दिन है जिसको हर भारतीय गर्व के साथ मनाता है। और हम सभी जानते है यह बिलकुल भी आसान नहीं था। हमको यह आजादी दिलाने के लये भारत के बहुत से सपूतो ने अपने प्राण इस भारत माता को समर्पित कर दिए जो हमारे दिल में हमेशा जिन्दा रहेंगे।
इसिलए मै आपके लये Independence Day के मौके पर कुछ बेहतरीन शायरिया लाया हु जो आप अपने दोस्तों से सहरे करे व्हाट्सप्प।,फेसबुक और सभी सोशल प्लैटफॉर्म्स पर और उनको बधाई दे हमारे इस festival का जो सभी भारतीय का है।
जय हिन्द
जय हिन्द –
De salute this tricolor
That makes you proud
Always keep it high
As long as you have life.
जय हिन्द –
Final word –
मै आशा करता हु दोस्तों की आपको मेरी यह पोस्ट 74th Independence Day 2020: wishing quotos, sms अच्छी लगी होगी तो आप इसको अपने सभी दोस्तों को शेयर करे और उनको अपने इस 15 अगस्त के मौके पर बधाई दे। Thaxx