Facebook Dark mood : how to enable darkmood

Hello Friends तो कैसे है। आप लोग मै आशा करता हु की आप अच्छे होंगे आप सभी लोग Facebook का use करते ही होंगे। मै आज आपको इसी से जुडी एक information देने वाला हु। जो आपके लिए बहुत ज्यादा Useful होने वाली है। Facebook ने अपने पुराने them में बदलाव करते हुवे अपने interface में Dark mood को लाया है। बहुत से user इसका use कर रहे है। तो अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप मेरे इस blog Facebook Dark mood :how to enable dark mood को पूरा पढ़े मै आपको इससे जुडी सारी information दूंगा।
BLOG OBJECTIVE-
Facebook dark mood , Google fact on dark mood dark mood for desktop
How to Enable Dark mood for Android & i phone
Facebook Dark mood –
फेसबुक ने अब अपने पुराने white interface से आपको Dark mood में Switch करने के सुविधा दी है।जिसमे आपकी Facebook स्क्रीन black और Gray में हो जाएगी। यह लुक काफी अच्छा होगा जो आपको डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों ही user के लिए available है। आपको यह Dark mood बहुत सी application में मिल जाएगी और आजकल लोग इसको अपने फ़ोन में भी use करते है।
जहा पहले आपने Facebook का का पुराना इंटरफ़ेस देखा है। जहा पर आपको Blue बॉर्डर के साथ White interface मिलता है। यक़ीनन यह काफी अच्छा Color कॉम्बिनेशन है।लेकिन Dark mood लोगो के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसका कारण केवल यही नहीं है। की आपको इससे फेसबुक पर नया अनुभव मिलेगा बल्कि इसके साथ ही। यह भी देखा गया है, की लोगो को Black screen पर white text पड़ना काफी आसान होता है।वैसे भी हम जानते है की ब्लैक Color light को काम फैलता है। ऐसे में आपके लिए उस पुराने blue header वाले interface का यह Dark mood alternative एक अच्छा विकल्प होगा क्युकी यह आपको रात में फेसबुक use करने में Helpful होगा।
Google Fact on Dark mood –
फेसबुक का यह Dark mood आपके phone के battery को भी बचाने में help करता है। Google ने जल्दी में ही एक research की और उसमे यह बताया की आपके Display के Pixel Color भी आपके battery पर effect डालते है। और ऐसे में अगर आपके display के pixel Color white न hokar ke Black hoge तब। यह बहुत काम battery को drain करेगा।
Dark mood for desktop –
![]() |
Source-facebook |
Facebook Company की तरफ से इसपर बहुत पहले से काम चल रहा था। और finally उन्होंने इसको ले आया। तो अगर आप एक Desktop user है तो जब आप Facebook की Classic them पर होंगे तब आपको। वही uper टॉप पर Dark mood की Suggestion दिख जाएगी और आप वह से आसानी से जहा से आप Dark mood में switch हो जायगे।
हां कभी कभी अगर आपके पर ये Suggestion नहीं आती तो इसका मतलब हो सकता है। की आपका फेसबुक Update ना हो तो आप उसके लिए अपने Facebook को जरूर से update कर ले।
How to Enable Dark mood for Android & i phone –
![]() |
Source-facebook |
आपको फेसबुक की यह facility अपने phone में भी मिल जिएगी। तो अगर आप एक Android user है या फिर आप i Phone user है तो आप अपने फ़ोन पर Facebook dark mood use कर सकते यही। मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा। फेसबुक के तरफ से यह facility केवल बहुत काम user को मिली है। जो अपना पुराना interface को Dark mood में Switch कर पाइगे। अगर आपके Facebook पर Dark mood का Option Show नहीं कर रहा तो आप Paresan न हो मै आपको इसके लिए भी तरीका बताता हु जिससे आप आसानी से Facebook dark mood में चला पाइगे।
इसके लिए आपको अपना Facebook Update करने से अच्छा होगा की आप इसके लिए Facebook Lite use कर सकते है।
तो सबसे पहले आप अपने Facebook को Update कर ले और फिर से try करे और अगर आपका Dark mood फिर भी काम नहीं कर रहा तो आप एक और तरीके से Dark mood use कर सकते है। तो इसके लिए आपको अपने Mobile phone की Setting में जाना होगा और वह से आपको अपने phone का Dark mood on कर लेना है उसके बाद आप अपना Facebook account का interface Dark mood में हो जाएगा।
लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा की आपके phone में Android 10 hona चाहिए तभी आप इस तरीके का use कर पाइगे।
Final word–
मै आशा करता हु दोस्तों की आपको मेरी यह पोस्ट Facebook Dark mood :how to enable darkmood अच्छी लगी होगी इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए Thanxx