Gmail account kaise delete kre best method

Hello दोस्तों monkeyweb के इस नये blog Gmail account kaise delete kre best method में अपक स्वागत है
Gmail account kaise delete kre best method अगर आप को भी इसका जवाब जानना है दोस्तों तो ये blog आपके लिये ही है यहाँ पर मै आपको वो सही तरीका बताऊंगा जिसके help से आप बहुत ही आसन तरिके से अपना Google account या Gmail गूगल से हटा पाएंगे इसके साथ ही मै आपको जीमेल account के बहुत ही use बताऊंगा जिसके बारे में शायद आप भी न जानते हो
इसके साथ ही बहुत से लोगो का जो जीमेल use करते है वो जानना चाहते है की अगर हम अपने जीमेल account को delete करते है तो उससे kya होता है तो दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की किसी वगाह से हम बहुत सारे Gmail account बना लेते है लेकिन उनमे से बहुत कम पर ही काम कर पाते है और ऐसे में अगर हम उन account को use नहीं करते तो उसका हैक होने का खतरा भी bna होता है
आपके जीमेल account का कोई गलत use ना कर ले इसिलए आपको उस account को गूगल से हटा देन चाहए और इसी वगाह से आज मै आपके लिये ये blog लिखा रहा हु जहा आप ये जान सकते है की आपना Gmail account kasie delete kre आपको internet पर बहुत सी webisites मिल जायगी लेकिन दोस्तों वहा पर आपको सही इनफार्मेशन नहीं मिल पाती या वो आपको सही तरिके नहीं बता पाते और बाद में आपको अपना Gmail account delete करने में problem होती है Gmail account kaise delete kre best method
तो इसिलए आइये जनते है की गूगल में अपना Gmail account kaise delete kre best method
Gmail ID kya hoti hai –

यहाँ पर सबसे पहले ये जानना जरुरी हो जाता है की आप जिस Gmail का use करते है वह होती क्या है और काम कैसे करती है दोस्तों आप में से सभी लोग कुछ न कुछ search करने के लिये Google का use करते ही होगे आजकल कुछ भी search करना हो उसके लिये हम Google का ही use करते है
Gmail गूगल की ही एक ईमेल सर्विस है जिसको Google ने 2004 में रिलीज़ किया था जिसके help से हम ईमेल का transfer करते है Gmail account kaise delete kre best method
जीमेल सर्विस world wide बहुत जादा उपयोग होने वाली सर्विस में से एक है और इसका कारन ये है की एक तो ये सर्विस काफी fast है और साथ ही ये 72 से भी जादा भाषा को सपोर्ट करती है गूगल की ये सर्विस बिलकुल free है Gmail ID kya hoti hai जीमेल ID एक तरह का pass होता है जिसको हमको बनाना होता है जब हम Gmail सर्विस का use करना चाहते है
Digital marketing kya hai
Gmail account kaise delete kre best method
Gmail के बारे में जानने के बाद अब हम अपने Gmail account को delete करने के बारे में जानते है Gmail account kaise delete kre best method
Gmail account करने के बारे में आपको बहुत जादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्युकी यह उतना ही आसान है जितना की जीमेल account create करना
तो दोस्तों मै आपको वो steps बता देता हु जिनका use करके आप अपन जीमेल account आसानी से permanently delete कर पाएँगे
Step .1 (Login)

इसके लिये सबसे पहले आपको अपने जीमेल account में Login करना होग जिस भी Gmail account को आपको delete करना है
Step . 2 (Select Your Account)
जब आप step 2 पर आये तो यहाँ पर आपको उपर दिख रहे Grid पर click करके अपना Gmail Account को select कर लेना है
Step . 3 (Data & Personalization)

जब आप अपने Gmail account को select कर लेंगे तो वह पर आपको Data & Personalization पर click करके उसको open कर लेना है
Step.4 (Data Plan)
. Download
. Delete
आप जब इस page पर आइयंगे तो आपको बहुत से option मिलेगे आप चाहे तो अपने data को download भी कर सकते है
लेकिन अपने Gmail Account को delete करने के लिये Delete a service or your account पर click कर दे
Step . 5 (Services)

यहाँ पर आपको उस सभी services की इनफार्मेशन मिल जाती है जो आपको गूगल ने provide की है आप अगर किसी perticular servise को close करना चाहे तो यहाँ से कर सकते है
Step . 6 (Account Delete)

लेकिन अगर आपको अपना Gmail account delete करना है तो उसके लिये Delete Your Google Account पर click कर दे जिसके बाद दुसरे page पर आ जायगे
Final Step – (Account Delete Confirmation)
ये फाइनल step है जिसके बाद अपक account delete हो जायगा यहाँ आपको दो checkbox को tick करने को मिलता है जिसको आपको tick कर देना है उसके बाद आपको Gmail Account Delete को confirm कर देना है
Google Account ki Services –
(Google account delete karne ke band close hone wali services)
तो दोस्तों अगर आप भी अपना Gmail account delete करना चाहते है तो उपर दिए गये steps को Follow करके आप अपना Gmail आसनि से remove कर सकते है
लेकिन दोस्तों उससे पहले आपको Google की कुछ policy के बारे में और जान लेना चहिये जिसमे वह यह बताती है की अगर आप अपन Google account delete करते है तो आपकी kon kon सी services बंद होगी जिसका use आप आगे नहीं कर सकेगे तो आईये इसके बारे में जानते है
. Google Drive –
हम में सभी Google Drive का use करते है अपने Documents को save करने के लिये और अगर आप आपना Gmail account delete करते है तो आपका Google Drive account भी remove हो जाता है
इसके साथ ही हमने अपने Google photos पर जितनी भी photos को save किया है वो सभी delete हो जाईगी
YouTube –
Gmail Account delete करने से अगर हम कोई youtube chanel भी use कर रहे है जिसको हमने इस Gmail account से बनाया है जिसको हम delete कर रहे है तो फिर हमारा youTube chanel भी remove हो जायगा
इतना ही नहीं अगर हमने अपना Account Google Adsense पर भी बना रखा है तो उसका account भी बंद हो जाता है Gmail account delete करने पर
It kya hai ..?
Final Word –
“So friends hope You like this blog Gmail account kaise delete kre best method and please Drop your valuable Comments about my blog and AlsoShare with your Friends be with us for more information |
— Deo Abhinav Shrivastavaजय हिन्द